बांका. जिला सुन्नी ओकाफ कमेटी की बैठक अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में बुधवार को अध्यक्ष मो जफर आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी कार्यालय संचालन का आदेश पारित किया गया. कमेटी ने निर्णय लिया यह टीम गांव-गांव में भ्रमण करेगी और लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लाभकारी योजना की जानकारी देंगे. खासकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से दी जाने वाली सुविधा और इसके लाभ लेने के उपाय बताये जायेंगे. गांव में जहां सहयोग की जरूरत होगी, वहां कमेटी की ओर से अपेक्षित मदद की जायेगी. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को कहा कि कमेटी का मूल उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय का विकास और समाज में भाईचारे की भावना को जागृत करना है. इसलिए हम सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि हमारा समाज और जिला विकास की नयी बुलंदियों को छू सके. इस दौरान ताज आलम को कमेटि का नया उपाध्यक्ष बनाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में ही इस कमेटी का नया दफ्तर खोला गया, जिसका उद्घाटन अध्यक्ष, अधिकारी सहित अन्य ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सचिव इमदाद अंसारी, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, सदस्य मो. ताज आलम, मो. शाबीर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

