Jamshedpur news.
बारीडीह स्थित शकुंतला उद्यान में रविवार को बिरसा सेना ने जिला कमेटी का विस्तार किया. इसमें जिला अध्यक्ष सुनील मुर्मू, सचिव पिथो सांडिल, सह सचिव शोभा मुंडा, संगठन सचिव जानकी देवी व अखिल कच्छप को बनाया गया. बिरसा सेना ने आदिवासी-मूलवासी समाज की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व शैक्षणिक विभिन्न मुद्दों पर भी मंथन किया. इस दौरान बिरसा सेना जमशेदपुर में विभिन्न कंपनियों व संस्थानों में काम कर रहे मजदूरों को न्याय दिलाने, झारखंडियों को जमीन से संबंधित मुद्दों पर एकजुट करने व नशा के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया. बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने कहा कि संगठन का उद्देश्य झारखंड के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. इस अवसर पर विशाल बास्के, कृष्णा, सूरज, समीर, अमन, अंशु केरकेट्टा, प्रवीण पूर्ति, अजय समद, अंता टुडू, अमर सवैया, सुखलाल हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

