8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थी समाज में सकारात्मक बदलाव का बने वाहक : प्रो बीसी पांडेय

विद्यार्थी समाज में सकारात्मक बदलाव का बने वाहक

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी अंग्रेजी विभाग में सोमवार को 2023–25 बैच के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन सत्र 2024–26 पीजी सेमेस्टर-3 के छात्र-छात्राओं ने किया. समारोह की सबसे बड़ा आकर्षण विभाग के प्राध्यापक प्रो भवेश चंद्र पांडेय द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक भारत बचाओ पार्टी की प्रस्तुति रही. विद्यार्थियों ने नाटक को मंचित कर समाज की विसंगतियों को दर्शाया. कार्यक्रम में शिप्रा लाल की भावपूर्ण कविता, आदर्श कुमार का गायन और सचिन भारती का नृत्य विशेष सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राध्यापक ने कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता का प्रमाण है. आगे चलकर आप सब समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बनें. विभागाध्यक्ष डॉ तौसिफ मोहसिन ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी विभाग की पहचान होते हैं. आज आप विदा ले रहे हैं, लेकिन आपकी उपलब्धियां विभाग के नाम को ऊंचाइयों तक ले जायेगी. डॉ प्रिय रंजन तिवारी ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती. सीखना कभी मत छोड़िए, यही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है. डॉ अतनु कुमार पॉल ने कहा कि विद्यार्थियों को कठिनाइयों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें अवसर में बदलना चाहिए. मौके पर प्रो अजीत कुमार ठाकुर, प्रो कपिल देव महतो, प्रो जीसी पांडेय, विद्यार्थी रितिक राज, राहुल कुमार, गोपालम, देवराज, आकांक्षा, गीतांजलि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel