14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: राज्य सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सुदिव्य

Giridih News: मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के निकट रहने के बावजूद झरियागादी का विकास नहीं हुआ. शीघ्र झरियागादी और पाठकहीर को विकास की मुख्यधारा से जोडा जाएगा. झामुमो जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि गिरिडीह में विकास का इतिहास कभी लिखा जाएगा तो उसमें गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार का नाम सबसे आगे रहेगा.

सदर प्रखंड के मंगरोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता कृष्ण लाल ठाकुर उर्फ साठू ठाकुर ने रविवार को झामुमो का दामन थामा. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने पुष्प माला और झामुमो का पट्टा पहनाकर साठू ठाकुर और उनके साथियों को पार्टी में शामिल करवाया. साठू ठाकुर ने कहा कि मंत्री सुदिव्य कुमार और झारखंड सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर वह झामुमो में शामिल हुए हैं.

झरियागादी और पाठकहीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की मंत्री ने कही बात

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के निकट रहने के बावजूद झरियागादी का विकास नहीं हुआ. शीघ्र झरियागादी और पाठकहीर को विकास की मुख्यधारा से जोडा जाएगा. झामुमो जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि गिरिडीह में विकास का इतिहास कभी लिखा जाएगा तो उसमें गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार का नाम सबसे आगे रहेगा. गिरिडीह में इंजीनियरिंग काॅलेज, सर जेसी बोस विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रगति पर है. सीएम एक्सीलेंस स्कूल, पचम्बा गिरिडीह फोरलेन सड़क, बायपास रिंग रोड, गिरिडीह वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति, पीरटांड वृहत सिंचाई योजना, बायोडायवर्सीटी पार्क, चिड़ियाघर, खंडोली का विकास, वाटर फाॅल का विकास सहित कई कार्य प्रगति पर है.

इन्होंने भी कार्यक्रम को किया संबोधित

कार्यक्रम को जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष राॅकी सिंह, नगर सचिव सन्नी रैन, राकेश रंजन, रूपेश रजक, गोपाल विश्वकर्मा, शिवम आजाद, आशा देवी ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया. इस दौरान पार्टी में शामिल होनेवाले सुमन सिंह, अवनीश अंशु, बनारसी मरीक, धीरज तांती, गोपाल महतो, राजेन्द्र सिंह, रवि सिंह, सुनील मरीक, राजू यादव, चंदू यादव, हीरा यादव, ज्योति साव, अजीत ठाकुर, सुदामा महतो, मनोज तांती, सोनू तांती, दीपक राय, रविन्द्र राय, ओंकार राय, अवध राय, रवि राय, संजीत रजक, रंजीत रजक, राजेन्द्र राय, यशोदा देवी , गौरी देवी, पूजा देवी, कंचन देवी, मीरा कुमारी, उषा देवी, लालमुनी देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी आदि शामिल हैं. बता दें कि साठू ठाकुर भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के काफी करीबी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel