टिकारी. शुक्रवार को मऊ थाना नये मॉडल भवन में स्थानांतरित हुआ. एसएसपी आनंद कुमार ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. स्थानीय पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भवन में प्रवेश कराया गया और पुलिस ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसएसपी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन का अवलोकन किया, जिसमें आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिस कर्मियों के लिए सुरक्षित आवासीय सुविधा और कार्यालय संचालन हेतु सभी आवश्यक संसाधन शामिल हैं और पुलिसकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नया थाना भवन पुलिसिंग को प्रभावी और दक्ष बनायेगा और आम नागरिकों को बेहतर सेवा और सुरक्षा प्रदान करेगा. विगत वर्ष मार्च में मऊ ओपी को थाना का दर्जा दिया गया था और भवन निर्माण की स्वीकृति पूर्व में दी गयी थी. मौके पर टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, मऊ थानाध्यक्ष पीयूष कुमार जायसवाल और अन्य पुलिसकर्मी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

