इमामगंज. एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के दिशा-निर्देश में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत डी समवाय सलैया के द्वारा पकरी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमे वाहिनीं के चिकित्सक डॉ कनन हरिदास, सहायक कमांडेंट चिकित्सा के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक किया गया तथा उनका सीएचसी इमामगंज के डॉ शैलेश कुमार और उनकी टीम व वाहिनी के चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण किया गया. स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया. स्वास्थ्य शिविर में 68 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

