पटना की इनर ह्वील क्लब आम्रपाली की टीम ने किया सहयोग डी 11 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना की इनर व्हील क्लब आम्रपाली ने तुर्की के आरडीजे एम मेडिकल कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लड़कियों को टीके की आखिरी डोज दी गयी. कॉलेज में कार्यरत महिला व पुरुष स्वच्छता प्रहरी को स्वेटर व शॉल दिया. वार्ड में भर्ती मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने कहा कि रोटरी आम्रपाली द्वारा हमेशा सामाजिक कार्य किये जाते हैं. जरूरतमंदों की सेवा करना ही इसका मूल उद्देश्य है. पूर्व अध्यक्ष डॉ मनीषा ने कहा कि लड़कियों में होने वाली सर्वाइकल कैंसर के रोकथाम के लिए पहले ही टीकाकरण होता है. लड़कियों में होने वाली कैंसर की रोकथाम के लिए यह जरूरी है. पूर्व अध्यक्ष इला गिरी ने भर्ती मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस पर कोषाध्यक्ष सिंधु, अंजू सिन्हा, डॉ साधना सिंह, सुमन, डॉ प्राची प्रिया, महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज, डॉ उदय, प्राचार्य डॉ मनोज, डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ प्रभात, डॉ राजेश तिवारी, प्रशासनिक पदाधिकारी मनीष प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

