प्रतापपुर. प्रखंड की गजवा पंचायत के उत्मक्रमित मध्य विद्यालय पांती में सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने की. संचालक सुरेश यादव व संजय यादव ने किया. इस दौरान सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला. प्रधानाध्यापक ने बच्चों से कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ राजनेता थे. उन्हें लौह पुरुष भी कहा जाता है. वे देश के पहले उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री थे. मौके पर काफी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

