रांची. खेलो इंडिया ईस्ट जोन पेंचक सिलाट महिला लीग में हिस्सा लेकर मंगलवार को झारखंड के खिलाड़ी रांची पहुंचे. झारखंड की टीम 31 जनवरी से दो फरवरी तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ईस्ट जोन पेंचक सिलाट प्रतियोगित में हिस्सा लेकर लौटी है. झारखंड के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर व चार ब्रांज मेडल सहित छह मेडल जीते. वहीं, सभी मेडल विजेताओं को खेलो इंडिया की ओर से कैश अवॉर्ड दिया जायेगा. झारखंड टीम का नेतृत्व झारखंड पेंचक सिलाट संघ कि सचिव डौली सिंह ने किया. साथ ही खूंटी जिला से संदीपलाल, धनबाद से देवब्रत सरकार, साधना सरकार, जमशेदपुर से गोकुल मिश्रा, बोकारो से विश्वनाथ और धनांतर, सरायकेला से मन सिंह ने सहयोग किया. इस मौके पर खिलाड़ियों का स्वागत करने वालों में झारखंड पेंचक सिलाट संघ के सीनियर कोच बिजय कुमार लिम्बु, अमरजीत कुमार, देवाशीष थापा, शिवम् कुमार, लखन उरांव, अशफाक अंसारी, रवि राज और अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है