मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों और कोषांगों के नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए .चुनाव तैयारियों के लिए 24 कोषांग गठित
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल 24 कोषांग (कोऑर्डिनेशन सेल) बनाए गए हैं. सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय स्थल निर्धारित करें और आवंटित कर्मचारियों के साथ काम शुरू करें.उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि सभी अधिकारियों को अपने काम को समय पर पूरा करना होगा और नियमित रूप से रिपोर्ट देनी होगी.मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता
मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 25 प्रतिशत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसी तरह, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कम से कम 10% बूथों का दौरा करके फर्नीचर, शौचालय, पेयजल, बिजली, रैंप, हेल्प डेस्क और साइनेज जैसी सुविधाओं की 100% उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. शहरी क्षेत्रों में, नगर आयुक्त को कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथों पर इन सुविधाओं की गारंटी तय करने की जिम्मेदारी दी गई है.महिला कर्मियों की तैनाती और युवा मतदाताओं पर जोर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उन बूथों की पहचान करने के निर्देश दिए जहां महिला कर्मचारियों की तैनाती की जा सकती है. इसके अलावा, मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान बनाने पर विशेष बल दिया गया. डीपीओ, आईसीडीएस को मतदाता जागरूकता अभियान को व्यवस्थित ढंग से चलाने का निर्देश दिया गया ताकि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. महाविद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर युवा और नए मतदाताओं को जोड़ने पर भी जोर दिया गया. महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष पहल करने और उनसे आवेदन प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

