Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर (पीसीएमडी) से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन डांगोवापोसी रनिंग टीम ने मुलाकात की. इन लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. पीसीएमडी ने आश्वासन दिया कि इसे तुरंत ही समाधान किया जायेगा. इस टीम का नेतृत्व अखिलेश कुमार और रानू कुमार ने किया, जबकि उनके साथ नितेश, सरबजीत, अमित, चंदन, प्रेमचंद कन्नौजिया, अभिषेक कुमार, पीके साहू एवं आये हुए तमाम रनिंग कर्मचारी मौजूद रहे. इन लोगों ने मांग की है कि पेडियाट्रिक और गाइनोकोलॉजिस्ट विभाग के रोगी को नोवामुंडी में ओपीडी चालू किया जायेगा, जिसे चालू करने का आदेश दे दिया गया है. पैथलैब व एक्स-रे के लिया चंपुआ लाल पैथोलॉब के साथ टाइअप किया जायेगा, जिसका ब्लड कलेक्शन डांगोवापोसी हेल्थ यूनिट में होगा. एक अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. चार पीएमइ सुविधा को लेकर भी पीसीएमडी ने आश्वासन दिया और अंडर प्रॉसेस होने की बात कही है. यूनियन की मांग को मानते हुए डांगोवापोसी के लिए स्पेशल एक फॉगिंग मशीन दी जायेगी, ताकि मलेरिया के निवारण लिया फॉगिंग किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

