18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाजोड़ी स्थित पुल पर रेलिंग बनाने को लेकर कवायद शुरू

पाकुड़. परिवहन विभाग ने सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी गांव के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेलिंग बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर

पाकुड़. परिवहन विभाग ने सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी गांव के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेलिंग बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल को पत्र लिखा गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि पाकुड़-हिरणपुर एनएच 33ए सीएचसी सोनाजोड़ी के समीप पुल का दोनों तरफ का रेलिंग टूटने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यही नहीं परिवहन विभाग ने पुल पर क्रैश बैरियर बनाने की भी मांग की है. बता दें कि प्रभात खबर ने 10 फरवरी को उक्त पुल के बारे में सोनाजोड़ी पुलिया में नहीं है रेलिंग आखिर कितने हादसे के बाद सुधरेंगे व्यवस्था हेडिंग के साथ खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने बाद ही परिवहन विभाग सक्रिय हुआ और पुलिया की जांच की गयी. जांच के क्रम में पुलिया की रेलिंग टूटी हुई पाई गयी. दुर्घटना की आशंका जताते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर को उक्त पुलिया पर रेलिंग बनाने को लेकर पत्र लिखा है. जांच कर रहे अधिकारी रितेश कुमार व रोड एनालिस्ट अजहद अंसारी ने बताया कि पाकुड़-हिरणपुर का मुख्य मार्ग होने के कारण उक्त पुलिया पर रेलिंग का होना आवश्यक है. बता दें कि उक्त पुलिया पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. कुछ दिन पूर्व ही कुंभ से लौट रहे एक श्रद्धालु पुल के नीचे मोटरसाइकिल सहित गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें