श्री नवयुवक समिति सभागार में कवि-गोष्ठी का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर छोटी सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति के सभागार में रविवार को नटवर साहित्य परिषद की ओर से मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता शुभनारायण शुभंकर और मंच संचालन सुमन कुमार मिश्र ने किया. अतिथियों का स्वागत नटवर साहित्य परिषद के संयोजक डाॅ नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव रणवीर अभिमन्यु ने किया. कवि गोष्ठी की शुरुआत आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की रचनाओं से किया गया. डाॅ सिबगतुल्लाह हमीदी ने खूबियों से भरा लगता है, उसको देखो झुका सा लगता है सुनाकर भरपूर दाद बटोरी. डाॅ नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी ने धुआं-धुआं सा उठा है जरा ठहर जाओ, आशियां कोई जला है जरा ठहर जाओ सुनाकर भरपूर तालियां बटोरी. सुमन कुमार मिश्र ने कटि गेल बिरिछिया, उजड़ गेल गांव और सत्येंद्र कुमार सत्येन ने काहे अइल सपनवा में राम गीत सुना कर सराहना ली. ओमप्रकाश गुप्ता ने सब कुछ पूछिये, मेरा हाल न पूछिये, अरुण कुमार तुलसी ने दिल को ये अहसास है, डाॅ हरिकिशोर प्रसाद सिंह ने हृदय में जो बात आए, ओठों पर थिरक जाये जैसी कविताओं से श्रोताओं की दाद ली. शुभनारायण शुभंकर ने मन की सारी बात न होती, सालों भर बरसात न होती सुनाकर तालियां बटोरी. इस मौके पर डाॅ जगदीश शर्मा, अंशु कुमार, तन्नूश्री, मुन्नी चौधरी, अशोक भारती, रामबृक्ष राम चकपुरी, उमेश राज, अनमोल रतन, पल्लव कुमार सुमन, रणवीर अभिमन्यु ने रचनाएं सुनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

