पेयजल के लिये चापानलों पर लगने लगी भीड़
फोटो:17डालपीएच 01
मोहम्मदगंज. गर्मी आने के साथ ही पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है. स्टेशन रोड मुख्य बाजार में लगा दो हजार लीटर की क्षमता वाला सोलर जल मीनार करीब चार साल से खराब पड़ा है. बताया जाता है कि जिला परिषद मद की राशि से सोलर जलमीनार लगायी गयी है. खराब होने के बाद मुखिया कमला देवी की पहल पर 15 वें वित्त की राशि से जलमीनार की मरम्मत करायी गयी थी. करीब आठ माह पूर्व इसकी मरम्मत हुई थी. इसके बाद भी इस जलमीनार से लोगों को पानी नही मिला. रामनगर टोला में लगी जल मीनार खराब है. बताया जाता है कि जलमीनार में लगा सोलर प्लेट गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है. मुखिया की पहल पर इसे लगाया गया था. गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट की स्थिति बन गयी है और लोग परेशान है. स्टेशन रोड में एक चापानल है, जो लोगो की प्यास बुझाती है. काफी संख्या में लोग इस चापाकल से लाेग पानी पीते हैं. फिलहाल यह चापानल भी खराब है. रोशन कुमार ने बताया कि जगदेव चौक के पास लगा सोलर जलमीनार की मरम्मत के लिए एजेंसी को सूचना दी गयी है. मुख्य बाजार के पांच सौ मीटर की परिधि में तीन सोलर जलमीनार व आधा दर्जन चापानल लगाया गया है, फिर भी लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कई जलमीनार व चापानल में तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति बनी है. कोयल नहर चौक तक पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाखो रुपये खर्च हो गये, लेकिन उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले वर्ष विधायक मद की राशि से एक चापानल लगा था. जिसपर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. इस तरह पेयजल की सुविधा के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये गये. फिर भी लाेगों की परेशानी दूर नहीं हुई. मोहम्मदगंज के रेल कर्मी व यात्री भी पानी के लिये बाजार के चापानल पर निर्भर हैं. यही वजह है कि उस चापानल पर हमेशा भीड़ लगी रहती है. स्टेशन परिसर में पानी की व्यवस्था है, लेकिन तेज धूप के कारण वह गर्म हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी