18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा से ही बदलेगा समाज : सुदीप

शिक्षक दिवस पर हॉकी और फुटबॉल प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, तोरपा.

शिक्षक दिवस पर खेल समिति किनसु टोली ने शुक्रवार को बालक वर्ग के लिए हॉकी और बालिका वर्ग के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. हॉकी के फाइनल मुकाबले में उयूर की टीम ने पैरा की टीम को 2-0 गोल से हराकर चैंपियन बनी. प्रतियोगिता का उदघाटन विधायक सुदीप गुड़िया ने किया. मैच शुरू होने के पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद हॉकी स्टिक से बॉल मारकर मैच शुरू कराया. बालिका वर्ग की फुटबॉल मैच शनिवार को खेला जायेगा.

शिक्षा से बदलेगा समाज :

विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है. आज के दिन हम संकल्प लें कि हमारे घर परिवार के कोई भी बच्चे अशिक्षित नहीं रहें. अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें. शिक्षा से समाज में बदलाव आयेगा. कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में शिक्षा के क्षेत्र में कई काम किये जा रहे हैं. शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खिलाड़ी नशापान से दूर रहें. ईमानदारी से खेलें तथा अपने क्षेत्र के साथ-साथ राज्य का नाम रौशन करें. जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. मुखिया शिशिर तोपनो ने भी अपने विचार व्यक्त किये. विजेता व उपविजेता टीम को जर्सी प्रदान किया गया. मौके पर झामुमो के जिला संगठन सचिव प्रदीप केशरी, उदय चौधरी, अनुज गुड़िया, आयोजन समिति के चम्बरू भेंगरा, गोविंदा, नीरज, सुबजन, शाहिल, कपिल, किरन, आसियनी, भरोसी, तेरेसा आदि उपस्थित थे.

शिक्षक दिवस पर हॉकी और फुटबॉल प्रतियोगिता

हॉकी में उयूर की टीम 2-0 गोल से विजेता बनीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel