भगवानपुर हाट. कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को अंतरजिला पांच दिवसीय आवासीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग, बिहार सरकार की आत्मा नालंदा इकाई के प्रायोजन में किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नालंदा से आए किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह-अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि भगवानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र न केवल जिले के किसानों के लिए, बल्कि पूरे बिहार के किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती अपनाने में मददगार साबित हो रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को शैक्षणिक परिभ्रमण भी कराया गया. इस क्रम में मिररजुमला में मुर्गी एवं अंडा उत्पादन इकाई, महम्मदपुर में मत्स्य उत्पादन तथा मछली दाना उत्पादन यूनिट का भ्रमण कराया गया, जिससे किसानों को कृषि से जुड़े विभिन्न उद्यमों की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके. इस अवसर पर कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री, कृषि वैज्ञानिक कन्हैया लाल रैगर, डॉ. पवन शर्मा, अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में नालंदा से आए किसानों में सोनू कुमार, संजय कुमार सिंह, बच्चू प्रसाद, आशा देवी, अरविंद कुमार सहित अन्य किसान शामिल थे. समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी किसानों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

