13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने ही गांव के मिट्टी में सावन कुमार सिंह का हुआ अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के पुणे में इलाज के दौरान दिवंगत फतेहपुर निवासी सावन कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया.

राघोपुर. महाराष्ट्र के पुणे में इलाज के दौरान दिवंगत फतेहपुर निवासी सावन कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं. ग्रामीण युवा एवं परिवार वाले उनका पार्थिव शरीर कंधे पर लिए सावन कुमार सिंह अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए फतेहपुर घाट पहुंचे. इस दौरान सावन कुमार सिंह अमर रहे के नारों से राघोपुर फतेहपुर की धरती गूंज उठी. शुक्रवार की सुबह सावन कुमार का पार्थिव शरीर फतेहपुर पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा मां, पिता ललन कुमार सिंह, पत्नी निधि, भाई सुवीर कुमार और बेटी बेटा व अन्य परिजनों के विलाप से वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों से अश्रु धारा बह निकली. पत्नी निधि और बेटी पार्थिव शरीर से लिपटकर रोती रही, दोनों को रोते बिलखते देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों आंसू से भर गया. पत्नी रोते हुए बोल रहीं थीं कि इतनी जल्दी आप हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से क्यों चले गए. सावन कुमार सिंह के 5 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार ने अपने पिता की मुखाग्नि दी. इस दौरान घाट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा जिला प्रशासन दिवंगत सावन कुमार सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को फतेहपुर घाट पर किया गया. हालांकि अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन का कोई प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. दरवाजे पर भी स्थानीय एवं जिला प्रशासन के कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. जिसे लेकर परिजनों एवं स्थानीय लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी को शामिल होना चाहिए. स्थानीय लोगों में नाराजगी है. अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों लोग फतेहपुर घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, पूर्व विधायक सतीश कुमार, भाजपा नेता गौतम सिंह, इंजीनियर राकेश रोशन, जिला परिषद सदस्य नागेंद्र चौधरी,बीस सूत्री अध्यक्ष धनंजय सिंह, राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष राम जीवन पासवान, सरपंच अंचला देवी सहित फतेहपुर सहित राघोपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के सैकड़ों युवा, बुजुर्ग बच्चे आदि शामिल हुए. घाट पर सेना के जवान ने अपने अधिकारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. घाट पर पहुंचे सभी लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. महाराष्ट्र के पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में बुधवार को सावन कुमार सिंह का हुआ था निधन राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सेना के जवान ड्यूटी के दौरान महाराष्ट्र के पुणे में मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में बीते बुधवार को निधन हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार सावन बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल पुणे में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel