प्रेमचंद ने नारी को स्वावलंबन व शिक्षा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी सिमरिया. सिमरिया डिग्री कॉलेज में सोमवार को हिंदी विभाग की ओर से नारी जागरण के अग्रदूत प्रेमचंद शीर्षक पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. मौके पर प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा प्रेमचंद ने अपनी लेखनी से नारी को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त करने का प्रयास किया. उन्होंने नारी को आत्म गौरव, स्वावलंबन व शिक्षा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी. वे वास्तव में नारी जागरण के अग्रदूत थे, जिन्होंने अपने साहित्य से भारतीय समाज में नारी चेतना की नींव रखी और उसे एक नया क्षितिज दिखाया. मंच का संचालन प्रो नुरुल्लाह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने किया. मौके पर प्राचार्य मिथिलेश कुमार, प्रो अमिताभ कुमार सिन्हा, प्रो रितेश कुमार श्रीवास्तव, प्रो ब्रह्मदेव राम सहित कॉलेज के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

