आदिम जनजातियों से चुनाव के मुद्दों पर बातचीत की प्रतिनिधि, हजारीबाग स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स संस्था के शोधार्थी विद्यार्थियों की टीम शनिवार को दस दिनों की यात्रा पर हजारीबाग पहुंची. लोकतंत्र के महापर्व की हकीकत को समझने के लिए यह टीम पूरे देश का भ्रमण कर रही है. भारत के 18 राज्यों से 30 लोग टीम में शामिल हैं. यह टीम हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव और प्रत्याशियों की जानकारी के लिए चौपारण प्रखंड के कठम्बा गांव का दौरा किया. आदिम जनजातियों से चुनाव को लेकर बातचीत की. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, विचारधारा, चुनाव अभियान, जमीनी चुनावी प्रक्रिया, आम चुनाव के अनुभव, भारत के गांवों की हालात को जानना चाह रहे हैं. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता, जो उम्र में काफी युवा हैं. संजय मेहता से चौपारण में मुलाकात की. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर आमलोगों के जीवन स्तर और चुनाव के लिए उनकी सोच को समझने का प्रयास किया. संजय मेहता ने झारखंड के मुद्दों पर बातचीत की. उन्हें झारखंड के मुद्दे और राजनीति की जानकारी दी. झारखंड के असल मुद्दों और जमीनी सच्चाई को बारीकी से बताया. शोधार्थी छात्रों ने हजारीबाग लोकसभा में संजय मेहता के चुनावी अभियान एवं उनके राजनीतिक सफर, झारखंडी विचारधारा को नजदीक से समझा. स्कूल ऑफ पॉलटिक्स के निदेशक अभिमन्यु भारती, ऑस्ट्रेलिया से पॉलिटिक्स साइंस के छात्र रहे तेजस गांधी, लखवीर सिंह, सुरभि सुर्वे, अर्चना सुर्वे, संजय कुंडू, पुष्पराज सिंह, युवराज चतुर्वेदी, गणेश सिंह, जगनीत सिंह, तीर्थ मेहता, बट्टी उदय, रमाकांत, एम दुर्गा प्रसाद, सौरभ, कन्हैया झा, मोहित मिजो, डॉ हरसल वैद्य, कुशाग्र अग्रवाल, गौरव, संजय हनुमंझ के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से सदस्य, भुवनेश्वर यादव, रवि सोनी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
शोधार्थी की टीम ने चुनावी राजनीति और प्रत्याशियों की ली जानकारी
आदिम जनजातियों से चुनाव के मुद्दों पर बातचीत की प्रतिनिधि, हजारीबाग स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स संस्था के शोधार्थी विद्यार्थियों की टीम शनिवार को दस दिनों की यात्रा पर हजारीबाग पहुंची. लोकतंत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement