महेशपुर. थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में लगे दो ट्रांसफॉर्मरों से क्वायस की चोरी हो गयी. घटना असकंधा-शेरपुर मैदान के समीप हुई. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर देखा तो उसमें से क्वायल गायब था. मामले की जानकारी तुरंत बिजली विभाग को दी. इस घटना से पूरे गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन और महेशपुर विधायक से मांग की है कि शेरपुर में शीघ्र नये ट्रांसफार्मर लगाए जाएं, ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो सके. साथ ही चोरों की गिरफ्तारी कर की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

