मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण पर पतरातू डैम पहुंचे. वहां डैम की खूबसूरती व सड़कों की आकर्षक बनावट को देखा. रांची के विज्ञान केंद्र व ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान केंद्र भी पहुंचे. विद्यार्थियों ने विज्ञान केंद्र में लगे उपकरण व तकनीक से अवगत हुए. वहीं जैविक उद्यान केंद्र में पशु, पक्षियों के अलावा जंगली जानवरों को करीब से देखने का मौका मिला. मौके पर शिक्षक भरत कुमार, अजीत कुमार, विक्रम कुमार, चंदन कुमार, नीतीश भारद्वाज, नीरज कुमार पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

