प्रतापगंज. प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 27 पर शनिवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 02, दुआनियां गांव निवासी दिलीप राम के पुत्र किशोर कुमार राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि किशोर रोज की तरह रात करीब 10:30 बजे खाना खाकर अपने रिश्तेदार के घर सोने जा रहा था, तभी एनएच 27 पर सड़क पार करते समय एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहा था और एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान किशोर को कुचलते हुए निकल गया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किशोर को घायल अवस्था में देख आनन-फानन में उसे पीएचसी प्रतापगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर शव को एनएच 27 पर रखकर तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीओ आशु रंजन, पंचायत के मुखिया प्रताप बिराजी व सरपंच मजीद साफी ने भी ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद किशोर का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया. मुखाग्नि उसके सबसे छोटे भाई ने दी. श्मशान घाट पर उपस्थित हर आंख नम थी. सबसे भावुक करने वाला क्षण यह था कि किशोर की शादी 16 अप्रैल को तय थी. जिस युवक के सिर पर तीन दिन बाद सेहरा बंधना था, उसकी चिता समय से पहले जल उठी. परिवार और गांव में गम और मातम का माहौल छाया हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

