11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सख्ती : असरगंज, बरियारपुर एवं जमालपुर के एसएफसी एजीएम के वेतन पर रोक

एसआईओ का डिस्पैच एक माह बीत जाने के बावजूद बहुत कम रहने पर एसएफसी के तीन एजीएम का वेतन रोक दिया.

– डीएम ने कहा जनता से सीधा जुड़ा है जन वितरण प्रणाली, बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही मुंगेर बुधवार को समाहरणालय में आयोजित जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी निखिल धनराज एक्शन में दिखे. एक ओर जहां जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को एसआईओ का डिस्पैच एक माह बीत जाने के बावजूद बहुत कम रहने पर एसएफसी के तीन एजीएम का वेतन रोक दिया. वहीं दूसरी ओर सस्पेक्टेड डाटा का एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादन करने का अनुमंडल पदधिकारी सदर एवं तारापुर को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली सीधे जनता से जुड़ा हुआ है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए जिम्मेदार अपने कार्यशैली में सुधार लाए. जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स की बैठक में राशन कार्ड निर्माण, राशन कार्ड में संशोधन, सस्पेक्टेड डाटा के निष्पादन, एसआईओ डिस्पैच, खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण, अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति एवं जन वितरण प्रणाली दुकान की नई अनुज्ञप्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच की समीक्षा की. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को एसआईओ का डिस्पैच असरगंज, बरियारपुर एवं जमालपुर गोदाम से एक माह बीत जाने के पश्चात भी बहुुत कम होने पर उन्होंने सहायक गोदाम प्रबंधक, असरगंज, बरियारपुर एवं जमालपुर का अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि समय पर अनाज का उठाव और वितरण करना सुनिश्चित करें. साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन वितरण एवं राशन कार्ड निर्माण के लिए प्रखंडवार संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करने और अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने राशन कार्ड निर्माण में तेजी लाने और रिजेक्शन की सूचना संबंधित आवेदक के मोबाइल पर देने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राशन वितरण के समय स्वयं भी जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण करें तथा यदि किसी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही हो तो तत्काल उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई करें. इसके अलावे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा एमओ भी अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति एवं जन वितरण प्रणाली दुकान की नई अनुज्ञप्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच कर उस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जियाउर रहमान, तीनों अनुमंडल के एसडीओ सहित इससे जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel