गोपालगंज. कोर्ट कैंपस में 13 सितंबर को आयोजित होने वाले वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सोमवार प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय धीरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारी (सीजेएम तक) के साथ बैठक आहूत की गयी. प्रधान न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अपने-अपने न्यायालयों के चिह्नित वादों में पक्षकारों के बीच प्री-सिटिंग करने एवं अधिक से अधिक वादों को निष्पादन योग्य तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही प्रधान न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी से एक-एक कर उनके न्यायालयों के चिह्नित वादों के बारे में भी जायजा लिया गया. बैठक में एसीजेएम षष्टम अजय कुमार, सीजेएम आनंद कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम प्रथम गोपाल प्रसाद गुप्ता, एसीजेएम 16 पल्लवी मौर्या, एसीजेएम- पांच विजय कुमार, एसीजेएम 14 देवेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे एवं सभी न्यायिक पदाधिकारी द्वारा अधिकाधिक वादों को चिन्हित करने एवं अधिकाधिक निष्पादन के लिए आश्वस्त किया गया. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

