Rourkela News: राउरकेला नगर निगम की ओर से रविवार को स्वायत्त प्रशासन दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नगर निगम की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थानीय मधुसूदन मार्ग से नगर निगम कार्यालय तक एक जुलूस निकाला गया. इसमें नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारी शामिल हुए. इसके अलावा, राउरकेला की जनता की सेवा में लगे विभिन्न वाहन भी इस जुलूस में शामिल थे.
नगर निगम के कर्मचारियों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया
रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती और राउरकेला नगर निगम की आयुक्त धीना दस्तगीर ने मधुसूदन मार्ग स्थित उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं राउरकेला नगर निगम कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. स्वायत्त प्रशासन दिवस को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नगर निगम के कर्मचारियों ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य सरकार की सहायता योजनाओं को लोगों तक सही ढंग से पहुंचाने के लिए राउरकेला नगर निगम की सहायता प्रदाता नीतू मुखी को सम्मानित किया. स्वायत्त शासन दिवस की पूर्व संध्या पर राउरकेला नगर निगम की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.
क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, लूडो, कबड्डी व रंगोली प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
नगर निगम के कर्मचारियों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, लूडो, कबड्डी व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. स्कूली छात्रों के लिए निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. आरएमसी सम्मेलन कक्ष में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आरएमसी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी गयी. कार्यक्रम में आरएमसी के अधिकारी और कर्मचारी, सफाई सहायक, सफाई पर्यवेक्षक, सफाई कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
राजगांगपुर : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का लिया संकल्प
स्वायत्त शासन दिवस स्थानीय नगरपालिका में धूमधाम से मनाया गया. सुबह नगरपालिका परिसर में ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद एक आम सभा हुई. नगरपाल माधुरी लुगून की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजगांगपुर विधायक सीएस राजन एक्का, सम्मानित अतिथि के रूप में एसडीपीओ विभूति भूषण भोई तथा आरजीएच के डॉक्टर राउत उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान एलइडी टीवी पर राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ने देखा. अपने संबोधन में अतिथियों ने राजगांगपुर शहर का विकास करने तथा एक स्वच्छ व स्वस्थ शहर बनाने का संकल्प लिया. उप नगरपाल मो इरफान, वरिष्ठ नागरिक संघ के जगत नारायण शर्मा समेत अनेक वर्तमान तथा पूर्व पार्षद, नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी, स्वच्छ साथी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

