मुंगेर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में गुरुवार से 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों के लिये सरवाइकल टीकाकरण का शुभारंभ होगा. जिसमें पहले चरण के लिए चयनित बासुदेवपुर कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं का टीकाकरण होगा. जिसके बाद अन्य विद्यालयों को चयनित कर वहां पढ़ने वाली किशोरियों का टीकाकरण होगा. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार द्वारा सर्वाधिक महिलाओं को होने वाले सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिये 180 वाइयल एचपीभी टीका दिया है. जिसे 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को लगाया जाना है. गुरुवार को प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में पहले फेज में कन्या मध्य विद्यालय, बासुदेवपुर की लगभग 70 किशोरियों को चयनित किया गया है. जिनके परिजनों से टीकाकरण को लेकर सहमति पत्र भी लिया गया है. गुरुवार को कक्षा संपन्न होने के बाद इन किशोरियों को टीका लगाया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि एचपीभी टीकाकरण तीन चरणों में होगा. जिसमें पहले चरण में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को टीका लगाया जायेगा. जिसके बाद निजी विद्यालयों में टीकाकरण किया जायेगा. वहीं इसके बाद सामुदायिक स्तर पर किशोरियों को टीकाकृत किया जायेगा. प्रत्येक किशोरी को 0.5 एमएल का डोज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है