7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर से नहीं हटाये गये बिजली व टेलीफोन के खंभे

नहीं बनाये गये अंडरपास या ओवर ब्रिज फोटो नंबर - 22 - सड़क किनारे टेलीफोन का खंभा. संवाददाता, आरा नगर में लगातार हो रही जाम की स्थिति

नहीं बनाये गये अंडरपास या ओवर ब्रिज फोटो नंबर – 22 – सड़क किनारे टेलीफोन का खंभा. संवाददाता, आरा नगर में लगातार हो रही जाम की स्थिति से बचाव को लेकर नगरवासियों की सुविधा के लिए अभी तक सड़कों पर से बिजली और टेलीफोन के खंभे नहीं हटाये गये हैं. इससे प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है एवं दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में टेलीफोन एवं बिजली के उन खंभों को जिनके कारण सड़क पर यातायात में बाधा उत्पन्न होती है, उनको हटाया जाना आवश्यक है. टेलीफोन के खंभे तो अनावश्यक सड़क किनारे अभी भी समस्या बनकर खड़े हैं. जबकि लैंडलाइन टेलीफोन का जमाना काफी पहले लद चुका है. शिवगंज चौराहे से लेकर गांगी तक ओवरब्रिज का बनाया जाना है जरूरी यातायात की समस्या से निजात पाने को लेकर शिवगंज चौराहे से जेल रोड सब्जी गोला होते हुए गांगी तक फ्लाइ ओवर का बनाया जाना आवश्यक है. इसके लिए प्रशासन सरकार तथा संबंधित विभाग द्वारा घोषणा भी की गयी थी. मापी भी की गयी थी, पर इस पर अभी तक धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे जाम की समस्या अभी भी मुंह बाये खड़ी है. जबकि इस भीड़भाड़ वाले इलाके में फ्लाइ ओवर का होना वर्तमान स्थिति के लिए आवश्यक है. भीड़भाड़ वाले इलाके में अंडरपास से लोगों को होगी सुविधा शहर की जनसंख्या काफी बढ़ चुकी है. वाहनों की संख्या भी पहले से कई गुना अधिक बढ़ चुकी है. इससे सड़कों पर लगातार भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में सड़क पार करना एक समस्या है. दुर्घटना होने का भय बना रहता है. आरा शहर को नगर निगम का दर्जा मिले 17 वर्ष हो गये. जबकि आधुनिक सुविधाओं के नाम पर अभी शहर को कुछ भी नहीं मिला है. सड़कों पर भीड़ भाड़ में बच्चे ,बुजुर्गों, महिलाओं को सड़कों को पार करने की स्थिति काफी मुश्किल भरी हो गयी है. इसे देखते हुए मुख्य चौक -चौराहों पर सड़क पार करने के लिए अंडरपास निर्माण की आवश्यकता है. प्रशासन को नेताओं को इस दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि लोग आधुनिक सुविधा का लाभ ले सकें. इन जगहों पर अंडर पास बनाये जाने की है जरूरत सुविधाजनक एवं सुरक्षा पूर्ण तरीके से सड़क को पार करने के लिए शहर के स्टेशन के पास नवादा तिराहा शिवगंज शीश महल चौक सब्जी गोला सिंडिकेट धरमन चौक गोपाली चौक आदि जगहों पर अंडरपास बनाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें