14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलास्तरीय खेलो झारखंड में स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता जारी रही.

जैक दुमका के तत्वावधान में कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में आयोजन

संवाददाता, दुमकाझारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता जारी रही. इसमें U14 और U19 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं ने एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. 100 मीटर दौड़ में U14 बालिका वर्ग में दीपा कुमारी, प्रियंका सोरेन और अनुप्रिया सोरेन ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किया. U14 बालक वर्ग में लक्ष्मण हांसदा, जोवेन सोरेन और नेहा टुडू ने पदक जीते. U19 बालिका वर्ग में शांतिलता मुर्मू, अवंती हेंब्रम और दीपिका कुमारी, जबकि U19 बालक वर्ग में रासमेन हेंब्रम, सुभाष मुर्मू और अप्पू अनितेश मरांडी ने मेडल हासिल किया. डिस्कस थ्रो में U14 बालक वर्ग के संजय, बिनोद हांसदा और गोपाल सोरेन, U14 बालिका वर्ग की प्रियंका कुमारी और सजंती सोरेन ने दम दिखाया. U19 बालक वर्ग के बादल रजवार, नोरेन हांसदा, आदित्य कुमार मुर्मू और बालिका वर्ग की सोनी हांसदा, बबीता मरांडी ने पदक जीते. 200 मीटर U14 बालिका वर्ग में प्रीति सोरेन, जिना हेंब्रम तथा पानमुनि हेंब्रम, इसी आयु के अंतर्गत बालक वर्ग में अर्जुन किस्कू, बंटी कुमार तथा राहुल हांसदा ने, U19 बालक वर्ग में सुभाष मुर्मू, प्रकाश हांसदा तथा श्रवण कोड़ा व इसी आयु वर्ग के अंतर्गत बालिका वर्ग में अवंती हेंब्रम, नेहा कुमारी तथा संतोशीला हांसदा को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

400 मीटर की दौड़ में रॉकी, प्रियंका, सुखलाल व सुनीता ने मारी बाजी

400 मीटर की दौड़ U14 बालक वर्ग में रॉकी मुर्मू ,आयुष कुमार यादव तथा राजेंद्र बेसरा, बालिका वर्ग में प्रियंका सोरेन नैना टुडू तथा प्रिया मुर्मू, U19 बालक वर्ग में सुखलाल मरांडी, विमल मरांडी व अमित हेंब्रम तथा बालिका वर्ग में सुनीता हांसदा, लीलमुनि बास्की व प्रमिला मुर्मू को क्रमशः स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्राप्त हुआ. विजेताओं को जैक के सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो ने मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पहले खो-खो के U19 बालक वर्ग में मसलिया ने जरमुंडी को और U19 बालिका वर्ग में रामगढ़ ने दुमका को परास्त कर फाइनल जीता. U14 बालक और बालिका दोनों वर्ग में मसलिया विजेता रही, जबकि बालक वर्ग में दुमका और बालिका वर्ग में रामगढ़ उपविजेता बने. U17 बालक वर्ग में मसलिया ने जरमुंडी को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि कबड्डी के U19 बालक वर्ग में जरमुंडी ने सरैयाहाट को हराकर और U19 बालिका वर्ग में जरमुंडी ने मसलिया को परास्त कर फाइनल जीता. U17 बालक और बालिका वर्ग दोनों में जरमुंडी विजेता रही. U14 बालक वर्ग में मसलिया और U14 बालिका वर्ग में दुमका ने क्रमशः फाइनल का खिताब अपने नाम किया. वॉलीबॉल के विजेता टीमों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए टाना-भगत इंडोर स्टेडियम रांची भेजा गया. U19 और U17 बालक वर्ग में जरमुंडी ने मसलिया को हराया, जबकि U17 बालिका वर्ग में शिकारीपाड़ा की टीम विजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel