संवाददाता, दुमका प्रतिष्ठित संस्थान कैरियर प्वाइंट दुमका ने नीट और जेइइ की तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए अखिल भारतीय छात्रवृत्ति परीक्षा सीपीस्टार का शुभारंभ किया. यह परीक्षा चार अक्तूबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा में कक्षा 7 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं. संस्थान के निदेशक इंजीनियर राकेश रोशन, विनिता कुमारी और कोटा के शिक्षक सोमदेव सिन्हा, सोहन कुमार, राजेश पांडे, सोनम कुमार और पवन कुमार ने परीक्षा की उपयोगिता और लाभ की विस्तार से जानकारी दी. बताया कि परीक्षा में सफल होनेवाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति और अखिल भारतीय प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. बताया कि हर साल परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिससे छात्रों को देशभर के प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलता है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग में प्रवेश की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

