11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब रजिस्टार के खिलाफ दस्तावेज लेखकों का धरना 27वें दिन भी जारी

चतरा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का कार्य बहिष्कार 29वें दिन व धरना 27वें दिन शनिवार को भी जारी रहा. जिसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद कर रहे हैं. ये

चतरा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का कार्य बहिष्कार 29वें दिन व धरना 27वें दिन शनिवार को भी जारी रहा. जिसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद कर रहे हैं. ये सभी सब रजिस्ट्रार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, जिससे रजिस्ट्री कार्य ठप पड़ा हुआ है. सरकार को लगभग एक करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान हुआ है. प्रतिदिन दूर दराज से लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन मायूस होकर लौट जा रहे हैं. जमीन रजिस्ट्री नहीं होने से उनके आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं, जो बेटी की शादी की तैयारी, इलाज व अन्य कार्य करने के लिए जमीन बेचना चाहते हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक सब रजिस्ट्रार संतोष रजक को हटाया नहीं जाता, आंदोलन जारी रहेगा. सब रजिस्ट्रार निबंधन कार्य में मनमानी कर रहे हैं, जिसके कारण रजिस्ट्री नहीं हो रही है. संघ आंदोलन कर रहा है. इसकी जानकारी उपायुक्त व राज्य सरकार को भी दी गयी है. 29 दिसंबर को जुलूस निकाला जायेगा. सब रजिस्ट्रार ने कहा कि दस्तावेज लेखक गलत ढंग से रजिस्ट्री कराना चाहते है. इनकार करने पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. नियम संगत ही रजिस्ट्री कार्य किया जायेगा. उन्होंने दस्तावेज लेखकों द्वारा पैसा मांगे जाने के आरोप को गलत बताया है. हर माह लगभग 300 रजिस्ट्री होती थी, जिससे 70 लाख रुपये राजस्व आता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel