घटनास्थल से 7.65 बोर का एक पिस्टल, दो खोखे, एक बुलेट बाइक, दो वीडियो कैमरा, दो मोबाइल फोन जब्त
डेहरी नगर. शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुवा गांव में आयोजित शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने से घायल व्यक्ति की मौत के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया. परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी. वहीं, गोली से घायल व्यक्ति की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल को एक भूसा के कोठरी से बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 7.65 बोर का एक पिस्टल, दो खोखे, एक बुलेट बाइक, दो वीडियो कैमरा, दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है. एसपी रोशन कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 30 नवंबर की मध्य रात सूचना प्राप्त हुई कि शिवसागर थाना क्षेत्र के ग्राम थनुवा में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गयी है. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसको लेकर शिवसागर थाने में कांड संख्या 355/25 दर्ज कर मामले में घटना को गंभीरता से लिया गया. घटना में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी व आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन सासाराम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष शिवसागर तथा तकनीकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र रोहित कुमार को इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार रोहित ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उसके अलावा अविनाश कुमार सिंह उर्फ बारूद, बम कुमार, अभिरंजन कुमार, कुंदन सिंह, प्रभात कुमार उर्फ पन्नू शामिल थे. उसके द्वारा अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक गोली बक्सर जिले के इटाढी थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव निवासी नंदन कुमार सिंह को लगी. इससे उनकी मौत हो गयी. गिरफ्तार रोहित के अनुसार, इस घटना में शामिल कुंदन सिंह, प्रभात कुमार उर्फ पन्नू को गिरफ्तार किया गया है. प्रभात की निशानदेही पर इस घटना में उपयोग किये गये पिस्टल को उनके घर के बगल में स्थित एक भूसा के कोठी से बरामद किया गया है. गठित टीम इस घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है.क्या कहते हैं एसपी
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व दो खोखे बरामद किये गये है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद एसडीपीओ-1 की अगुवाई में एक टीम गठित की गयी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

