छपरा. साइबर थाना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी दसई साह के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चार जनवरी को साइबर थाना को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें एक लड़की ने बताया कि उसका इंस्टाग्राम आइडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रूपेश कुमार की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के समय आरोपित के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिससे इस कृत्य को अंजाम दिया गया था. उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है