तरैया. प्रखंड की माधोपुर पंचायत के बनिया हसनपुर गांव में अमरनाथ बाबा के स्थान पर चैत विजयादशमी को लगने वाले घोड़ा लुटावन-पुत्र पावन मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. उक्त घनी बस्ती में स्थित अमरनाथ बाबा के स्थान पर 1978 इ. से मेला लगते आ रहा है. अमरनाथ बाबा के स्थान व विशाल चबूतरे की चारों तरफ श्रद्धालु भक्तों के द्वारा दर्जनों सीमेंटेट घोड़ाें के निर्माण कराये जा चुके हैं. उक्त स्थल पर श्रद्धालु भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं. जब मन्नत पूरी होती है तो बाबा के साथ पर मिट्टी के घोड़े चढ़ाते है. वहीं कई श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर के अंदर बाबा के स्थान पर पीतल के घोड़े फिक्स कराये जा चुके हैं. मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पहले भक्त मुसाफिर सहनी के द्वारा बाबा के स्थान पर मिट्टी के बर्तन में बने खीर भोजन का उधियावन किया जाता है तथा प्रसाद बाबा के मंदिर में चढ़ाया जाता है. उसके बाद घोड़ा चढ़ाने व लूटने का सिलसिला शुरू होता है. मेला कमेटी के द्वारा मेले में मिट्टी के घोड़े के रेट 20 से 30 रुपये निर्धारित किया जाता है, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि लगभग साढ़े आठ हजार से अधिक मिट्टी के घोड़े श्रद्धालुओं ने खरीद कर बाबा के स्थान पर चढ़ाये. घोड़ा लूटकर लेकर जाने वाले श्रद्धालु उक्त मिट्टी के घोड़े को लाल कपड़े में सुरक्षित बांध कर रखते हैं जब मन्नत पूरी होती है तो पुनः मेले में आकर मिट्टी के घोड़े खरीद कर उसका जोड़ा लगाकर चढ़ाते हैं. दिन-प्रतिदिन मेले का स्वरूप बदलते जा रहा है. हजारों युवक-युवतियां नौकरी के लालसा में घोड़ा लूटने मेले में पहुंचे हुए थे. माधोपुर मुखिया सह जदयू नेता सुशील सिंह ने कहा कि मेले में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस दलबल के साथ तैनात है. वहीं, मेला कमेटी के वॉलंटियर भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. अन्य जिले से भी पहुंचे श्रद्धालु : घोड़ा लुटावन-पुत्र पावन मेले में सारण जिले के अलावा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज जिले से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे हुए थे. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने बाबा के स्थान पर पूजा-अर्चना की तथा प्रखंड, जिला व प्रदेश की उन्नति व आपसी सौहार्द की कामना की. प्रखंड प्रतिनिधि श्री विक्कू ने कहा कि मेरा पंचायत समिति क्षेत्र होने के नाते अपने निजी कोष से विशाल चबूतरे का निर्माण किया गया है तथा उक्त स्थल पर अन्य जरूरी सुविधाएं व्यवस्थित की जायेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

