परसा/मकेर. सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिगांव बांध के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ी चक गांव निवासी धनेश्वर सहनी, पिता परीक्षण सहनी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनेश्वर सहनी अपनी भगनी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार की संध्या बलिगांव गांव पहुंचे थे. शादी की एक रस्म के दौरान वे कुछ महिलाओं के साथ गंडक बांध की ओर पैदल जा रहे थे, तभी रेवाघाट की ओर से सोनपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें गंभीर अवस्था में परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. दुर्भाग्यवश, पटना अस्पताल के गेट पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही 112 डायल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में रख लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है