भेल्दी. थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के गोसी छपरा गांव स्थित ऐतिहासिक मां दुर्गा मंदिर में सोमवार को अखंड अष्टयाम का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलशयात्रा में भाग लिया. माथे पर कलश लिये महिला-पुरुषों की लम्बी कतारें डबरा नदी तट तक पहुंचीं, जहां आचार्य अजय कुमार त्रिपाठी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में गंगा जल स्थापित किया गया. कलशयात्रा के दौरान हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजा और डीजे के साथ वातावरण पूरी तरह भक्ति मय बना रहा. जय श्री राम, हर हर महादेव के नारों से गांव की गलियां गूंज उठीं. बताया जाता है कि यह मां दुर्गा का अनोखा मंदिर है, जहां मां दुर्गा के साथ-साथ उनकी सातों बहनों की भी प्रतिमाएं विराजमान हैं. मान्यता है कि यहां श्रद्धा से मन्नत मांगने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस पावन आयोजन में पूर्व सरपंच राम नरेश तिवारी, दीनानाथ तिवारी, सरोज तिवारी, शिक्षक उदय तिवारी, मुखिया टीपू राय, बिजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है