Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खरसंड़ पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 कोयला कुंड गांव में दो दिन पूर्व अपने नाना के यहां आये किशोर की डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार गौरी शंकर सिंह का 13 वर्षीय नाती आनंद राज व कोयला कुंड गांव के विभाकर प्रसाद सिंह के पुत्र 14 वर्षीय आदित्य कुमार अपने मित्रों के साथ घर के सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के पंचफुटा कटिंग मोइन में स्नान करने गया था. इसी दौरान मोइन में लगी नाव पर बैठ कर अन्य पांच साथियों के साथ स्नान के दौरान नाव पर मस्ती करने लगा. इसी दौरान मोइन के बीच में नाव पलट गई. जिस पर सवार अन्य साथियों ने शोर मचाया. किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये. इसमें दोनों किशोरों को तैरने का कोई अनुभव नहीं था. नाव की चपेट में आने से गहरे पानी में चले गये जिससे उसका कोई पता नहीं चला. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से से खोजबीन शुरू हुई. लोगों ने हायाघाट थाना को सूचना दी. पुलिस व स्थानीय लोगों ने गोताखोर की मदद से से तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को मोइन से मृत अवस्था में निकाला. जहां से परिजन हायाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कोयला कुंड गांव विभाकर प्रसाद सिंह के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व दूसरे की पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तमौल गांव के पारसमणि सिंह के पुत्र 13 वर्षीय आनंद राज के रूप में हुई है. हायाघाट थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि आदित्य का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं मृत आनंद राज के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है