Samastipur News:समस्तीपुर : मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सीटू जिला कमेटी की बैठक राम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. राज्य कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर में रसोइया यूनियन का राज्य सम्मेलन 1-2 जून को समस्तीपुर में आयोजन किया गया है. पहले दिन महासंघ स्थल पर सभा होगी. शाम को शहीद रामनाथ सभागार में प्रतिनिधि सत्र शुरू होगा. जिसमें संगठन तथा संघर्ष पर विस्तार से विमर्श किया जायेगा. जिला सचिव राजेश्वर कुमार सिंह ने अभी तक की तैयारी व जिला से सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि 40 साथी के नाम का प्रस्ताव दिया जो सर्व सम्मति से पारित किया गया. सभी साथियों ने संबोधित करते हुए सम्मेलन व सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में पूनम देवी, जलेश्वरी देवी, सरिता, सुशीला देवी, रेणु देवी, अरुण कुमार, सुनील कुमार, लक्ष्मी साहनी, फूलबाबू राय, रुदल यादव, लालन यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है