Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संगठन, किसान सभा, खेत मजदूर संगठन के राष्ट्रव्यापी 20 मई को घोषित आम हड़ताल अब 9 जुलाई को होगी. लेकिन 20 मई को राष्ट्रव्यापी आंदोलन में परिवर्तन करते हुए जिलाधिकारी समक्ष प्रदर्शन होगा. माकपा जिला कार्यालय में किसान नेता रामचन्द्र महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 20 मई को जिलाधिकारी समक्ष प्रदर्शन की सफलता के लिए विस्तृत योजना बनाई गई. इसमें प्रदर्शनकारी 11 बजे तक समस्तीपुर स्टेशन चौक गांधी स्मारक स्थल पहुंचकर संयुक्त जुलूस प्रस्थान करेगी. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में रामाश्रय महतो, सुधीर कुमार देव, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, जीवछ पासवान, रामप्रकाश यादव, रघुनाथ राय , राजेन्द्र राय आदि थे. मांगों को लेकर 20 मई को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है