पटना.लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में नेताओं की जुबान कड़वी होने लगी है. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन में राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य और वहां भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के बीच ऐसी ही जुबानी जंग चर्चा में रही. रोहिणी आचार्या ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने सारण की जनता को ठगने का काम किया है. जनता उन्हें जीत दिलाती है लेेकिन वे यहां से गायब रहते हैं. पांच साल में एकबार चेहरा चमकाने आता है. ऐसा कोई बेवकूफ ही कर सकता है. वे चुनाव जीत जाने के बाद यहां आते नहीं. वो जीतीं तो सारण की जनता के बीच ही रहेंगी.इसके जवाब में भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बच्चों को जिनको आदत नहीं है धूप में घुमने का तो चिड़चिड़ाहट तो हो ही जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को धूप में नहीं घुमना चाहिए. इससे मन चिड़चिड़ा हो जाताहै. रूडी ने कहा कि वह 1996 और 1998 में भी सारण की सीट से चुनाव जीते. लालू प्रसाद से भी चुनावी जंग लड़े. राबड़ी देवी और चंद्रिका राय को हराया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया रोहिणी से कठिन सवाल पूछ ले रही है, इससे भी वो इस तरह की बात कह रही है. लेकिन, इतना भर तो माफ किया जा सकता है. भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा कि रोहिणी आचार्य छुट्टी मनाने के लिए छपरा चुनाव लड़ने आयी हैं. वहीं जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झाने कहा कि राजीव प्रताप रूडी सारण के सांसद है.उनको लेकर रोहिणी का बयान सही नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सारण में रोहिणी और रूडी में जुबानी जंग
पटना.लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में नेताओं की जुबान कड़वी होने लगी है. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन में राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य और वहां भाजपा के राजीव प्रताप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement