17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शताब्दी वर्ष पर समारोह पर हुआ शस्त्र पूजन व पथ संचलन

आरएसएस ने शस्त्र पूजन व पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. स्थानीय कुंडू बंगला स्थित संघ कार्यालय में आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक शस्त्र पूजन व पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ देवा नंद प्रकाश, विजेंद्रजी, नगर संघ संचालक ब्रह्मदेव मंडल ने संयुक्त रूप से शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें सर्वप्रथम स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण संघ कार्यालय में गणवेश में दंड सहित उपस्थित हुए. उसके पश्चात संघ के भगवा ध्वज का पूजन हुआ. उसके बाद संघ कार्यालय से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ. पंचमंदिर रोड, थाना रोड, सुभाष चौक, राजबाड़ी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, अग्रसेन भवन होते हुए पुन: संघ कार्यालय में समापन हुआ. मौके पर बौद्धिककर्ता वीरेंद्रजी ने कहा कि शस्त्र पूजन हमारी प्राचीन परंपरा है. महाभारत काल में पांडवों के बनवास व अज्ञातवास के बाद शस्त्र का पूजन उनके द्वारा किया गया. हमारी सभी देवी देवता के हाथों में शास्त्र व शस्त्र दोनों है. संघ के स्थापना काल से सर्वे भवनतु सुखिन कि कामना रही है. कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक राजेशजी, राम अंचल यादव, नगर कार्यवाहक मुकेश कुमार मंडल, पूर्व मंत्री राज पलिवार, भरत लाल भैया, विपिन कुमार, मनोज कुमार सिंह, सचिन रवानी, पप्पू यादव, अरुण वर्णवाल, किशन बथवाल, विनय वर्मा, अरविन्द शर्मा, प्रकाश पंडित, अशोक गोंड, गोपी बर्मन, नीलू शर्मा, लवकेश उपाध्याय, मदन मोहन मिश्रा, शिवनाथ झा, परमानन्द सिंह, एन पी यादव, धनंजय कश्यप, शेखर चौधरी, विकास गिरी, करौं से प्रकाश जी, सहित अन्य शामिल हुए. अंत में प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel