संवाददाता, जामताड़ा. जिला नियोजनालय की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा में शुक्रवार को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ डीडीसी निरंजन कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू संयुक्त रूप से किया. डीडीसी ने कहा कि रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को उनके योग्यता एवं अहर्ता के अनुसार रोजगार प्रदान करना है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 11 नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें 115 युवाओं को ऑन स्पॉट चयनित किया. वहीं 48 अन्य युवाओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया. रोजगार मेले में एजीले सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के लिए 25, जीएसए फाउंडेशन, गुजरात के लिए 35, सांवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिट के लिए 11, सेवा सहयोग सिक्योरिटीज फैसिलिटी, मैनेजमेंट, जमशेदपुर के लिए 4, एक्सप्रेस जॉब कंसल्टेंसी, दुमका के लिए 3, बिरसा सुपर सिक्योरिटी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के लिए 32 एवं सीपेट रांची के लिए 5 युवाओं को चयनित किया गया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य आइटीआइ, दिलीप कुमार व, प्रभारी प्राचार्य आइटीआइ विद्यासागर के सोगेन सोरेन, महेश आनंद, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

