संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने एलान किया है कि उनकी जब सरकार बनेगी तो ‘मा’ (एमएए) योजना शुरू करेंगे. इस शब्द की व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि ‘एम’से मकान, ‘ए’ अन्न और ‘ए’ से आमदनी है. इस तरह हम प्रत्येक महिला को पक्का मकान, भोजन और रोजगार की सुविधा उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि जब हमारी सत्ता आयेगी, तो बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई और रोजगार उपलब्ध कराने तक की जिम्मेदारी सरकार लेगी. इस योजना का नाम ‘बेटी’ होगा. तेजस्वी यादव ने ये घोषणाएं ‘महिला सशक्तीकरण संवाद’ कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए की हैं. उन्होंने कहा है कि राजद की मंशा है कि महिलाएं ‘पॉलिसी मेकिंग’में भागीदार हों. इसके लिए चिकित्सा, शिक्षा, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को नेतृत्व मिलना चाहिए. इस दिशा में महागठबंधन की सरकार बनने पर राजद काम करेगा. यह संवाद कार्यक्रम गुरुवार को पटना में आयोजित किया गया. तेजस्वी ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण का है. उन्होंने कहा कि महंगाई , भ्रष्टाचार अथवा बेरोजगारी का सबसे बड़ा दंश महिलाओं को झेलना पड़ता है. पलायन की समस्या के चलते उनके पति, बेटे और भाई रोजी-रोटी कमाने दूसरे राज्यों में जाते हैं ,तब बच्चों के लालन-पालन से लेकर बुजुर्गों की देखरेख तक का जिम्मा महिलाएं ही उठाती हैं. उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि ‘दुर्गा बन संहार करो, खत्म अब भ्रष्टाचार करो. ’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

