मानपुर. राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के कुकरा, गंगटी, शादीपुर, ननौक सहित दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया. विनय कुशवाहा ने बताया कि वजीरगंज विधानसभा की जनता इस बार बदलाव चाहती है. आम जनता इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहती है. इस मौके पर लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, जितेंद्र वर्मा, मनोज कुशवाहा, रमेश कुशवाहा व सुमन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

