13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 25 दिन की लंबी हड़ताल के बाद लिपिकों की वापसी, सरकार ने मानी सभी मांगे

25 दिनों तक चले लंबे हड़ताल के बाद लिपिको ने संघ कार्यालय में बैठक कर सरकार के पक्ष में नारे लगाये. लिपिकों ने कहा कि सरकार देर से ही आयी, लेकिन दुरुस्त आयी.

छपरा. 25 दिनों तक चले लंबे हड़ताल के बाद लिपिको ने संघ कार्यालय में बैठक कर सरकार के पक्ष में नारे लगाये. लिपिकों ने कहा कि सरकार देर से ही आयी, लेकिन दुरुस्त आयी. संघ के अध्यक्ष गोविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की अध्यक्षता में 28 अगस्त को 2.30 बजे दिन में वार्ता हुई जिसमें सभी मांगे मान ली गयी. इसके बाद हड़ताल को समाप्त करने के विषय पर सहमति दी गयी. बैठक में जो निर्णय लिया गया, उसमें समाहरणालय संवर्ग के निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष से उत्क्रमित कर स्नातक या समकक्ष करते हुए वेतनमान वेतन स्तर-2 से वेतन स्तर-5 में करने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया. साथ हीं उच्च वर्गीय लिपिक का वेतन स्तर-4 से वेतन स्तर-6, प्रधान लिपिक का वेतन स्तर-6 से वेतन स्तर-7 तथा सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वेतन रतर-7 से वेतन स्तर-9 में करने हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-821, दिनांक-23.03.2011 की कंडिका-3 को संशोधित करते हुए मूल कोटि में निम्न वर्गीय लिपिक एवं उच्च वर्गीय लिपिक के अनुपातिक प्रतिशत को 60:40 करने का विचार किया जायेगा. साथ हीं प्रत्येक शाखा या कार्यालय में प्रधान लिपिक तथा सहायक प्रशासी पदाधिकारी को वर्त्तमान समेकित प्रतिशत से अलग करते हुए उनके सृजित पद पर प्रोन्नति की व्यवस्था करने का विचार किया जायेगा. रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अन्तर्गत वित्तीय उन्नयन अगले ग्रेड वेतन या लेवल के बदले प्रोन्नति के पद सोपान के ग्रेड वेतन में करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जायेगा. लिपिकों एवं अन्य कर्मियों तथा उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था के प्रावधान के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. लिपिकों एवं अन्य कर्मियों का दुर्घटना बीमा करने का प्रावधान के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. अराजपत्रित कर्मियों के जिला स्तरीय संवर्गो को राज्य स्तरीय संवर्ग गठन के लिए निर्गत निति या पत्र के दायरे में समाहरणालय लिपिकिय संवर्ग को मुक्त रखने के संबंध में वर्तमान में कोई मामला विचाराधीन नहीं है. सभी हड़ताली कर्मियों का हड़ताल अवधि का समायोजन उपार्जित अवकाश की स्वीकृति के पश्चात् वेतन भुगतान देय होगा. इस हड़ताल में गये , वैसे कर्मी जिनका उपार्जित अवकाश संचित नही मि अवकाश स्वीकृत करते हमे हडताल अवधि का वेतन भुगतान क एवं इसकी प्रविष्टि सेवापुस्तिका में अचूक रूप से की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel