15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मद साहब के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प

अकीदतमंदों ने तिरंगा झंडे के साथ निकाला जुलूस

अकीदतमंदों ने तिरंगा झंडे के साथ निकाला जुलूस प्रतिनिधि, गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना व थाली थाना क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कई स्थानों पर जुलूस निकाला गया, जुलूस में शामिल नौजवान, बूढ़े व बच्चों ने हाथों में इस्लामी झंडा थामे हुजूर की आमद में जश्न मनाया. साथ ही मोहम्मद साहब के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. तिरंगा झंडे भी हाथों में लहराते दिखे. इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की आवाज फिजां में गूंजती रही. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के चेहरे पर खुशी दिख रही थी. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में नजर आया. आकर्षक परिधानों और हाथों में झंडा लेकर ईद मिलादुन्नबी की खुशी मनाते नजर आये. जगह-जगह पर जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत व नास्ते का प्रबंध किया गया था. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर प्रशासन की निगरानी के बीच जुलूस निकला गया. जुलूस में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों थानाें की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में तैनात थी. गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह, बनिया बिगहा पंचायत मुखिया प्रतिनिधी पंकज कुमार अपनी-अपनी पंचायत में जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बाजार, महाबरा, बनिया बिगहा और थाली थाना के रटनी, थाली खुर्द, माधोपुर, बकसोती, दनियार व बहरगांव में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की निगरानी में जुलूस निकाला गया. बता दें कि पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक माह रबी उल अव्वल की 12 तारीख को हुआ था. इस दिन को ईद मिलादुन्नबी, यौमुन्नबी या विलादत ए-नबी के नाम से पुकारा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रबी उल अव्वल महीने के 12वें दिन पर्व पर मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel