प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के न्यू रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 71एबी में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रेल कर्मी जगदीप मांझी के क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने चोरी की है. रेलकर्मी जगदेव मांझी ने बताया कि 17 अगस्त को रात्रि ड्यूटी होने के कारण तिलभिट्टा गया था. 18 अगस्त की सुबह ड्यूटी से लौटे तो देखा कि क्वार्टर में रखा सामान बिखरा पड़ा है. क्वार्टर में रखे 10 हजार रुपये भी गायब थे, जब क्वार्टर के पीछे देखा तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. पीछे के दरवाजे से ही अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि इसके पूर्व भी क्वार्टर में दो बार अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गये. मामले की सूचना नगर थाना को दी गयी. नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन की जा रही है.
पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल
शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. शहरवासी पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपाय करने का आग्रह कर रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यदि पुलिस अधिक सक्रियता से गश्त करे तो चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. कई लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस की गश्त पर्याप्त नहीं है, जिससे चोरों को चोरी करने का मौका मिल रहा है. पुलिस को समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके. बता दें कि बीते दिनों हाटपाड़ा के हनुमान मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, 16 अगस्त को ट्रैक्टर शोरूम में भी चोरी की घटना घटित हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

