चाकुलिया.
चाकुलिया-बेंद सड़क पर पुरनापानी भांगा पुल के पास गुरुवार की शाम एक बाइक दुर्घटना में चालूनिया पंचायत के केदाडांगरी निवासी 27 वर्षीय तुषार महापात्र घायल हो गये. वह बेंद से चाकुलिया लौट रहे थे तभी हादसा हुआ. सड़क किनारे घायल तुषार कराह रहे थे, तभी अखबार विक्रेता सुजीत महतो की नजर उन पर पड़ी. सुजीत महतो ने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद उन्होंने टेंपो का जुगाड़ कर तुषार को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तुषार को झाड़ग्राम रेफर किया गया. झाड़ग्राम ले जाने के लिए भी 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. इस दौरान विधायक समीर मोहंती द्वारा दी गई एंबुलेंस से उनके सहयोगी तापस दास अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को तुरंत झाड़ग्राम अस्पताल पहुंचाने में मदद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

