7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : राम लाल खेतान तीसरी बार हाेंगे बीआइए के निर्विरोध अध्यक्ष

संजय भरतिया की ओर से नामांकन वापसी के बाद वरिष्ठ उद्योगपति राम लाल खेतान अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध दावेदार रह गये हैं.

संवाददाता, पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआइए ) के वर्ष 2025- 26 कार्यकाल के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अब किसी तरह की टक्कर नहीं रह गयी है. संजय भरतिया की ओर से नामांकन वापसी के बाद वरिष्ठ उद्योगपति राम लाल खेतान अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध दावेदार रह गये हैं. खेतान इससे पहले भी वर्ष 2015-17 और 2019-21 में अध्यक्ष निर्विरोध चुने जा चुके हैं. खेतान वर्ष 2004 से बीआइए के सक्रिय सदस्य हैं और अब तक संगठन में कोषाध्यक्ष, महासचिव और उपाध्यक्ष जैसे अहम पदों पर भी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. इस लिहाज से वह एसोसिएशन में सबसे अनुभवी और मजबूत हस्ताक्षर माने जाते हैं. महासचिव पद पर अमर जायसवाल और कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार भी निर्विरोध तय हो चुके हैं. कार्यकारिणी सदस्यों के लिए जितनी सीटें थीं, उतने ही नामांकन मिलने से यहां भी कोई मुकाबला नहीं रह गया है.

उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार

फिलहाल एसोसिएशन के चुनाव में मुकाबला केवल उपाध्यक्ष पद पर बचा हुआ है. दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार – पुरुषोत्तम अग्रवाल, डीपी सिंह और मुकेश कुमार मैदान में हैं. एक सितंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. अगर इन तीनों में से कोई एक उम्मीदवार अपना नाम वापस लेता है, तो पूरे बीआइए चुनाव में सभी पद निर्विरोध हो जायेंगे. चुनाव की औपचारिक घोषणा आगामी 22 सितंबर को आयोजित आम सभा में की जायेगी. उद्योग जगत की नजर अब उपाध्यक्ष पद पर टिकी हुई है, जहां मुकाबले के आसार अभी बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel