16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा स्टेशन के पास कई सड़कों पर अभी भी जमा हुआ है बारिश का पानी

हालांकि बारिश के 24 घंटे बाद भी हावड़ा के विभिन्न इलाकों और बाजारों में बारिश का पानी जमा हुआ है. घर, दुकान और होटलों में पानी जमा हुआ है.

स्टेशन के करीब अधिकतर होटल, रेस्टोरेंट व दुकानों के सामने जलजमाव से लोग हो रहे परेशान हावड़ा. सोमवार देर रात हुई बारिश के कारण कोलकाता समेत हावड़ा शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. हालांकि बारिश के 24 घंटे बाद भी हावड़ा के विभिन्न इलाकों और बाजारों में बारिश का पानी जमा हुआ है. घर, दुकान और होटलों में पानी जमा हुआ है. रेल लाइन के किनारे स्थित मुहल्लों की सबसे बुरी स्थिति है. सोमवार रात को हुई तेज बारिश ने हावड़ा नगरपालिका के निकासी व्यवस्था की पूरी तरह से पोल खोल दी. बारिश के पानी से हावड़ा स्टेशन के पास स्थित कई होटलों के सामने जो पानी जमा वह अभी-भी जमा हुआ है. होटल मालिका का कहना है कि दुर्गापूजा के मद्देनजर हावड़ा में होटलों में अन्य राज्यों को पर्यटकों से भरा हुआ लेकिन पानी जमा होने से यात्रियों का अपने जान पर खेल कर होटल में प्रवेश करना पड़ रहा है. होटल के सामने एक फूट पानी जमा है. चूकि होटलों के सामने पानी जमा है, ऐसे में होटल वालों ने अपने प्रवेश द्वार पर टेबल लगाकर अस्थायी पुलिस का निर्माण कर दिया है. इसी तरह से मछली बाजार और टंडेल बागान के पास स्थित सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है. ऐसे में हावड़ा ब्रिज जानेवाले सभी वाहन जलमग्न सड़क से गुजरे रहे हैं. हावड़ा शहरवासियों का एचएमसी के खिलाफ गुस्सा है. लोगों का कहना है कि नगरपालिका की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. अवैध निर्माणों के कारण कई इलाकों में नाले बंद होने की कगार पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel