अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, डीसी को सौंपा मांग पत्र. पतरातू. गांव बचाओ संघर्ष समिति, पालू के बैनर तले ग्रामीणों ने सोमवार को पतरातू अंचल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता समिति के सचिव इंद्रजीत कुमार ने की. संचालन ब्रजेश सिंह ने किया. धरना में विधायक रोशनलाल चौधरी भी शामिल थे. धरना के बाद स्थानीय पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा गया. लोगों ने कहा कि पीवीयूएनएल पावर प्लांट, पतरातू के लिए अतिरिक्त कोयला ढुलाई करने के लिए प्रस्तावित नयी रेलवे लाइन का काम धरातल पर उतरा, तो टोकीसूद, टेरपा, किरीगड़ा व बरवाटोला टोला समेत पूरी पंचायत बर्बाद हो जायेगी. किरीगड़ा गांव चारों ओर से रेलवे लाइन से घिर जायेगा. समिति ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस योजना को लागू नहीं होने दिया जायेगा. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि यह योजना गांव व ग्रामीणों के अस्तित्व के खिलाफ है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि नयी रेलवे लाइन बिछानी है, तो इसे पहले से संचालित लाइन के समानांतर बिछायी जाये. गांव के बीच से किसी भी हाल में पटरी बिछने नहीं दी जायेगी. धरना-प्रदर्शन में राजाराम प्रजापति, विजय कुमार साहू, दिलीप कुमार दांगी, कुमेल उरांव, किशोर कुमार महतो, पानो देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

